समय एक किमती मोती है।
हम अक्सर उस कार्य मे अपना कीमती समय बर्बाद करते है। जिस कार्य मे हमे कोई फायदा नही। हमे चाहिए कि हम अपना किमती समय ऐसे कार्य मे बिताए जिसमें कुछ न कुछ फायदा हो। बगैर किसी फायदा के अपनी किसी कीमती समय को खर्च न करे। क्योंकि समय बड़े अनमोल मोती हैं।
जिसे पाने के लिए समुंद्र में गोता लगाना पड़ता हैं। इसलिए दोस्तों अपनी कीमती समय और उसके मूल्य को समझें। और उसकी कदर करें। और कभी किसी बेजाह कार्य पर अपनी कीमती मोती को न गवाएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें