हमेशा सच बोलने की आदत डालें।
सच हमेशा से अपने पीछे अनेक प्रकार के लाभ छुपाए रखें हैं। सच अच्छाई के अंक में से एक ऐसा अंक है जिसका कोई अर्थ नहीं। सच हजार संयंत्रों को पानी में मिलाकर बहा देने के लिए काफी है। सच लाखों झूठों के लिए अकेला ही बारूद बम है। झूठों के पर्दा उठाने वाला और सच्चाई से परिचय कराने वाला एक मात्र आफिसर है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें